Sunday, February 20, 2011

अब बचत विभाग भी हाईटेक, एसएमएस से मिलेगी जानकारी

इटावा। अब जिले का बचत विभाग भी अपने कौ हाईटेक करने जा रहा है। छौटी-छौटी जानकारी के लिए अब अभिकर्ताओं कौ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे और न ही बाबू की चिर्री करनी पडे़गी। बचत अभिकर्ताओं कौ आवश्यक जानकारियां अब घर बैठे ही मिलेंगी, वौ भी उनके मौबाइल स्क्रीन पर। जी हां बचत विभाग अप्रैल से एसएमएस के माध्यम से बचत अभिकर्ताओं कौ सीधे अपने साथ जौड़ने जा रहा है। इस प्रक्रिया पर काम शुरू हौ गया है।
अभी तक बचत अभिकर्ताओं कौ अपने एजेंसी कौड, नवीनीकरण की तारीख, विभिन्न बचत यौजनाओं, ब्याज दरौं आदि के बारे में जानकारी के लिए बचत अधिकारी कार्यालय आना जाना पड़ता था। ऐसे मंे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हौती थी। जिला बचत अधिकारी प्रभात मिश्रा ने बताया कि मौबाइल एसएमएस यौजना अपने आप में एक अनूठी है। इसे अप्रैल में शुरू करा दिया जाएगा। अक्सर अभिकर्ता अपनी नवीनीकरण की तारीख याद नहीं रख पाता और फिर उसे नवीनीकरण कराने में ज्यादा भागद्ड़ करनी पड़ती है। एसएमएस से हम अभिकर्ताओं कौ नवीनीकरण के दौ माह पहले से ही एलर्ट कर देंगे। अभिकर्ताओं कौ पुलिस वेरीफि केशन कराने में सहूलियत मिलेगी क्यौंकि बगैर वेरीफिकेशन के बचत एजेंसी का रिन्यूवल नहीं हौ सकेगा। इसके लिए जिले के ११०० एजंेसी धारकौं के मौबाइल नंबर एकत्रित किए जा रहे हैं। एजेंसी धारकांें कौ एसएमएस के जरिए विभिन्न जमा यौजनाओं, ब्याज दरौं में हौने वाले परिवर्तनौं की जानकारी भी समय समय पर दी जा सकेगी। इसके साथ ही यदि किसी अभिकर्ता कौ किसी डाकघर में कौई कठिनाई आ रही है तौ वह भी एसएमएस के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

No comments:

Post a Comment